प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गोवंशो और निराश्रित मवेशियों के लिए बनाए गए गोशाला में समुचित व्यवस्था नहीं होने से गायों को सूखा भूसा खाकर गुजारा करना पड़ रहा है। पानी का टैंक टूटा होने से पानी की समस्या है, जो थोड़ा बहुत पानी टैंक में है भी, वहां कीचड़ के कारण मवेशी वहां तक नहीं पहुंच पाते। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत संग्रामगढ़ में जिला पंचायत से गोशाला का निर्माण निराश्रित मवेशियों गोवंशों के लिए किया गया है। गोशाला में गायों समेत 95 गोवंश रहते हैं। निराश्रित गोवंशों के पीने के पानी के लिए टैंक (चरही) बनाई गई है, लेकिन चरही टूटी होने से पानी बह जाता है। पानी बहने के कारण टैंक के आसपास कीचड़ हो गया है जिससे जो थोड़ा बहुत पानी टैंक में रहता भी है वह कीचड़ के कारण मवेशियों की पहुंच से दूर होता है। गायों को सू...