बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जीडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन रविवार को स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सूखे नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव तथा संतुलित आहार एवं डाइटिशियन की भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत मे स्वयंसेवक सुमित कुमार ने उपस्थित सभी स्वयंसेवक को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रमण ने सूखे नशे के दुष्परिणामों पर गंभीरता से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में सूखा नशा युवाओं के स्वास्थ्य के लिए एक मूक खतरा बन चुका है। तंबाकू, गुटखा और पान मसाला जैसे नशे धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर देते हैं और कैंसर व मानसिक समस्याओं का कारण बनते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर अपने ज...