हमीरपुर, नवम्बर 19 -- 0 राजकीय फल संरक्षण में तीन दिवसीय वेनीफिशरी प्रशिक्षण फोटो- 15- सूक्ष्म उद्यमियों को संबोधित करते एलडीएम संगमलाल। हमीरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजनार्न्गत तीन दिवसीय वेनीफिशरी प्रशिक्षण का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीरतन साहू व खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी बांदा दिनेशचंद्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र में वेनीफिशरी प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक डॉ.प्रशांत कुमार ने सूक्ष्म उद्योग लगाकर स्वरोजगारी बनने के लिए जानकारी देते हुए उद्यमियों को प्रेरित किया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संगमलाल ने कहा कि बैंक ऋण देने के लिए सदैव तत्पर रहता है। मगर कोई डिफाल्टर की श्रेणी में दर्ज हो जाता है तो उसको ऋण देना मुश्किल हो जाता है। किसी उद्यमी को बैंक से कोई समस्य...