सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान। जिले में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में सूकर विकास योजना के तहत उन्नत नस्ल के दो मादा सूकर व एक नर सूकर की एक ईकाई अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति सदस्यों को अनुदानित दर पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयनित लाभुकों को वितरण की जानी है। दो मादा सूकर व एक नर सूकर के एक ईकाई के क्रय बीमा लागत 8 प्रतिशत समेत लाभुकों को 21 हजार 60 रुपये मात्र आकलित किया गया है। इसमें दो हजार एक सौ छह रुपये मात्र की राशि चयनित लाभुक द्वारा वहन की जायेगी। वहीं अनुदानित दर पर दो मादा सूकर व एक नर सूकर की एक ईकाई वितरण की जायेगी। चयनित लाभुक को एक दिवसीय सूकर पालन की प्रशिक्षण दी जायेगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एहसानुल होदा ने बताया कि इच्छुक लोग विशेष जानकारी के लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क किय...