पीलीभीत, जुलाई 27 -- थाना न्यूरिया में तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने न्यूरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 26 जुलाई को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीलीभीत की तरफ से बाइक पर संदिग्ध मांस रखकर न्यूरिया की ओर आ रहा है। पुलिस ने पिपरिया आगरू गांव के समीप उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुंवर पाल पुत्र चेतराम निवासी बाइस पुल थाना झंकईया जिला ऊधम सिंह नगर बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुअर का मीट काटकर बेचने के लिए ले जा रहा था। मीट का वजह 65 किलोग्राम था। पशु चिकित्सक ने मौके पर आकर सैंपल भी लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...