पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूअर के दस बच्चों के साथ दो चोर को सहायक खंजाची थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहायक खजांची थाना के मुसहरी टोला माधोपारा निवासी शिवा कुमार एवं छठ पोखर निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई है। सहायक खजांची थाना की अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह बरामदगी की है। महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी सूअर के बच्चों की चोरी कर भाग रहे थे। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...