प्रयागराज, जून 7 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब ने गोपाल जी भारतीय स्मारक अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में फोर्ड स्कूल क्लब को 77 रन से हराया। प्रतियोगिता में उसकी यह लगातार चौथी जीत रही। विजेता टीम के सुहैब खान (76 रन, 15 चौके, एक छक्का एवं तीन विकेट) एवं शहजान अहमद (89 रन, नौ चौके, तीन छक्के) का प्रदर्शन जहां सार्थक रहा वहीं पराजित टीम के अर्चित सिंह (आठ ओवर में 38 रनों पर छह विकेट) को मायूस होना पड़ा। डीएवी कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब ने 221 रन (शहजान अहमद 89, सुहैब खान 76, शुभ सोनी 14, अर्चित सिंह 6/38, सिंधु सैनी 2/41) बनाए। जवाब में फोर्ड स्कूल क्लब की पारी 144 रन (इशांत निषाद 22 नाबाद, शाश्वत मिश्र 22, सौरव तिवारी व अनुभव यादव 13-13, सुहैब खान 3/17, शुभम सोनकर 2/16, अबू हुजैफा 2/33) सिमट गई। मैच में अरुण क...