लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- थाना पढुआ क्षेत्र के गांव मझरा पूरब निवासी एक युवक शुक्रवार की देर शाम खेत पर गया था। बताते हैं कि देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह करीब चार बजे गांव से सौ मीटर पर सुहेली नदी के किनारे उसका शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव मझरा पूरब निवासी 45 वर्षीय शारदा प्रसाद शुक्रवार की देर शाम घर से अपने खेत पर काम करने की बात कह कर गए थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। मृतक के बहनोई गया प्रसाद ने बताया कि तलाश के दौरान शनिवार की सुबह गांव से करी सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुहेली नदी के किनारे उनका शव बराम...