लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। ग्राम सुहेला स्थित श्री बजरंगबली मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के अवसर पर सोमवार को नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने राम दरबार की आरती कर लोकमंगल की कामना की। उन्होंने संकटमोचक भगवान हनुमान से सभी के दुःख-संकट दूर करने और नगर में सुख-शांति बनाए रखने की प्रार्थना की। आरती के बाद मीनाक्षी अग्रवाल ने व्यास पीठ को नमन कर भगवान श्रीराम से संबंधित भजन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर उपस्थित भक्तगण मंत्रमुग्ध हो उठे। कथा व्यास ने भगवान श्रीराम की बारात का सुंदर एवं भावपूर्ण वर्णन किया, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय वातावरण में डूब गया। कथा के आयोजक डॉ. वेद प्रकाश अग्निहोत्री एवं जया अग्निहोत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से प्रतिदिन कथा सुनने को आमंत्रण कि...