रामगढ़, अक्टूबर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विजयदशमी के पावन अवसर पर बंगाली सहित अन्य समुदाय की सुहागिन महिलाओं ने शहर के सभी पूजा पंडालों में माता दुर्गा की प्रतिमा के सामने सिंदूर उत्सव मनाया। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने सर्वप्रथम माता दुर्गा की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाया। माता के गाल में सिंदूर लगाया। इसके बाद अन्य देवियों को सिंदूर चढाया। साथ ही सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग, गाल में सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य और अमर रहे मेरा सुहाग की कामना करते हुए माता से प्रार्थना की। पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। महिलाओं ने माता दुर्गा के सामने नृत्य भी किया। सभी महिलाओं का चेहरा सिंदूर से लाल हो गया था। मौके पर आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...