साहिबगंज, अगस्त 26 -- कोटालपोखर । प्रखंड के कोटालपोखर मयूरकोला पथरिया आदि गांव में सौभाग्यवती सुहागिन महिलाओं ने हरतालिका तीज मंगलवार को भाद्रपद शुक्ला तृतीया तिथि कोश्रद्धा, भक्ति के साथ मनाया। पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखा। इस मौकै पर महिलाओं ने पारंपरिक रूप से सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर-माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। अपने पति की दीर्घायु होने की भगवान से कामना की। सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। इसके पश्चात पंडित द्वारा तीज व्रत कथा सामूहिक रूप से श्रवण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...