लातेहार, अक्टूबर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । हर साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाने वाला सुहागिनों का करवा चौथ व्रत आज है। धार्मिक ग्रंथों में करवा चौथ व्रत का खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं के पति की आयु लंबी होती है और उनका जीवन खुशहाल होता है। यही वजह है कि हरेक वर्ष कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को व्रती महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रख शाम में परंपरागत तरीके से चंद्र दर्शन और अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण करतीं हैं। इधर सरईडीह शिवमंदिर के पुजारी श्यामनाथ पाठक ने इसवर्ष करवा चौथ पर चंद्र दर्शन का शुभ मुहूर्त आज शाम अपराह्न 07 बजे बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...