देवघर, जुलाई 21 -- देवघर। श्रावण मास की पावन बेला में बैद्यनाथधाम केसरवानी महिला समिति द्वारा भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देवघर के न्यू ग्रैंड होटल के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। महोत्सव के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता और राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके उत्साह में चार चांद लग गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष नीतू केसरी ने की। उन्होंने कहा कि सावन का पावन महीना हम सभी सुहागन महिलाओं के लिए किसी पर्व से कम नहीं है। यह महीना सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं रखता, बल्कि आपसी मेल-जोल और नारी सशक्तिकरण का भी अवसर है।

हिंदी...