म्योरपुर (सोनभद्र), जून 1 -- यूपी के सोनभद्र में प्रेम-प्रसंग का एक अलग ही मामला देखने को मिला है। यहां एक युवती का युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी कहीं और हो गई तो उसका प्रेमी सुहागरात पर ही उसकी ससुराल जा पहुंचा। इसके बाद दुल्हन बनी प्रेमिका को दूल्हे के सामने से ही लेकर भाग गया। मामला जब पंचायत में पहुंचा तो दुल्हन को प्रेमी के हवाले कर दिया गया। इस दौरान प्रेमी को शादी में हुए खर्च के रुपये भरने को कहा गया तो प्रेमी ने कुछ धनराशि दूल्हे पक्ष को अदा की। इस पर दुल्हन के ससुराल वालों ने भी सहमति जताई। पंचायत ने प्रेमी और दुल्हन को कोर्ट में जाकर विधिक विवाह करने का फरमान सुनाया। म्योरपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की का विवाह बीते 27 मई को बभनी क्षेत्र में हुआ था। विवाह के बाद विदा हो वह अपने ससुराल चली गई। 28 मई को सुहागरात वाले...