हिन्दुस्तान संवाद, दिसम्बर 9 -- यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी के 14 दिन बाद ही विवाहिता ने फांसी लगााकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाहिता शादी कहीं और करना चाहती थी। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम गृह भेजा है। जलेसर के गांव सिमराऊ निवासी विनीत की शाादी अलीगढ़ के कसरी थान जवां के रहने वाली 19 खुशबू के साथ 25 नवंबर को के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को विवाहिता कमरे में चली गई और कमरे से बाहरा नहीं आई। घरवाले कमरे में पहुंचे। घरवालों ने शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले में पति ने कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसएचओ अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एसएचओ जलेसर ने बताया कि शुरुआती प...