रिषिकेष, अगस्त 16 -- डोईवाला को बुल्लावाला गांव के बीच सुसवा नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। पुल के लिए 17 करोड़ 58 लाख रुपये की स्वीकृति पीडब्ल्यूडी को मिली है। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के मुताबिक मानसून की वजह से सुसवा नदी में पानी काफी बढ़ा हुआ है। टेंडर प्रक्रिया समेत सभी कागजी कार्रवाई को पूरा कर लिया गया है। यह मिट्टी का टेस्टिंग का कार्य भी हो चुका है। बताया कि पुल 240 मीटर लंबा है। वर्ष 2026 में अप्रैल तक पुल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...