गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंड, संवाददाता। पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर छह अगस्त 2025 को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साहिबाबाद के आईएमई कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को शालीमार गार्डन में बैठक हुई। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज के आदर्शों को याद करते हुए कार्यक्रम को भव्य और सम्मानजनक बनाने का संकल्प लिया। बैठक में द्वारकानाथ कौल, प्रतीक माथुर, भूषण लाल, अनिल फौजदार, प्रियंका सोलंकी, निशा चौहान, सीमा सिंह, अनीता राणा और अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...