वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि काशी में 17 साल बाद एपिकॉन-2025 का आयोजन होगा। एसोसिएशन के 59वें वार्षिक अधिवेशन में भारत सहित दुनिया भर से एक हजार से अधिक प्लास्टिक सर्जन जुटेंगे। बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में 12 नवंबर से आयोजित चार दिवसीय कांफ्रेंस में सर्जरी के जनक महार्षि सुश्रुत से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर चर्चा होगी। महमूरगंज स्थित जीएस मेमोरियल अस्पताल में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस में अत्याधुनिक मॉडल पर कटे होठ की सर्जरी का अभ्यास कराया जाएगा। बोन मॉडल पर चेहरे के फ्रैक्चर और हाथों के फ्रैक्चर को अत्याधुनिक तरीके से जोड़ने के तरकीब बताए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कम्प्...