पटना, दिसम्बर 26 -- पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का जयंती समारोह पांच जनवरी को मनाया जाएगा। स्व. सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जयंती मनाई जाएगी। तैयारी के लिए शुक्रवार को हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक मनोज शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, लाजवंती झा, प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, सुरेश रूंगटा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। समारोह के संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि जयंती समारोह की जोरशोर से तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...