पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार को सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एच एन राय तथा संचालन संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर सबों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में सुशील मोदी के प्रेरणादायी जीवन यात्रा पर भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह, श्याम तापरिया, दिलीप चौधरी, सकलदीप राजपाल, तारा साह, रामनारायण यादव, दिलीप कुमार दीपक, प्रफुल रंजन वर्मा, मिथिलेश राय, विकास झा, डॉ. डी राम, डालचंद सचेती ने विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर विजय खेमका ने कहा सुशील मोदी प्रारंभिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर उन्होंने राष्ट्रसेवा की शुरुआत की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कि...