कटिहार, दिसम्बर 24 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि दक्षिणी मुरादपुर पंचायत में मंगलवार को सुशासन सप्ताह के तहत जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के विभिन्न वार्डों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए। पंचायत सचिव गुड्डू कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों में से कई मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...