कानपुर, दिसम्बर 19 -- सुशासन दिवस के अवसर पर इंदिरानगर कल्याणपुर स्थित रामलीला पार्क में इंदिरा शटलर्स की ओर से ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट 22 से 25 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से यह प्रतियोगिता होगी। आयोजकों के अनुसार बचपन से पचपन थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में अंडर-11 से लेकर 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को 31 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 दिसंबर को दोपहर तीन बजे एमएलसी अरुण पाठक और पूर्व विधायक सतीश निगम करेंगे। वहीं 25 दिसंबर को शाम छह बजे पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार रहेंगी। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए आ...