पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की उपलब्धियों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य से सुशासन का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने अपने-अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद दीक्षित ने की। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सौरभ सक्सेना ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल का जीवन सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का प्रेरणास्रोत है। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अटल बिहारी बाजपेई के विचारों, नेतृत्व क्षमता और सुशासन की अवधारणा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के रूप में डॉ. रेखा सिंह, डॉ. विनोद कुमार सिंह, ड...