गया, अगस्त 20 -- प्रखंड के भदेजा पंचायत के विभिन्न गांवों में बुधवार से जदयू की ओर से "सुशासन का सार आपके द्वार" प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष अजीत शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना इस अभियान का उद्देश्य है। सुरहरी और बहोरा बिगहा गांव से आरंभ हुए इस अभियान में सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, वरिष्ठ नेता सुरेश राव और धनंजय शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...