गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। पंप में आई खराबी के चलते सुशांत लोक दो में पेयजल संकट गहरा गया है। पिछले दो दिन से पानी नहीं पहुंचने के कारण लोगों को पानी के टैंकर पर आश्रित होना पड़ रहा है। बुधवार को सारा दिन पंप को ठीक करने का काम चलता रहा। उम्मीद है कि गुरुवार सुबह से पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। मंगलवार को बूस्टिंग स्टेशन की मोटर खराब हो गई थी। आरडब्ल्यूए की तरफ से अपने खर्चे पर मोटर का इंतजाम किया। मोटर पहुंचीं तो पंप खराब हो गया। पंप को मंगवाया तो पता चला कि पुराना पंप साल 2000 में लगाया था। उस साइज का पंप नहीं है। ऐसे में अब पाइप को काटकर पंप को लगाया जा रहा है। बुधवार को सारा दिन यह काम चलता रहा, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं, पानी नहीं मिलने के कारण इस सोसाइटी के करीब 1800 परिवार परेशान हैं। स्थानीय निवासी विकास सिंह, नवी...