सहरसा, जुलाई 13 -- सुविधाओं के अभाव में परेशान होते मरीज सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित माॅडल अस्पताल में कई तरह की समस्या से मरीज और परिजनों को खासा परेशानी होती है। करोड़ों की लागत से बने माॅडल अस्पताल भवन में ओपीडी संचालित हो रहा है। पैथोलॉजी, दवा काउंटर, अल्ट्रासाउंड व सात विभिन्न विभागों की ओपीडी एक ही हाॅल व गैलरी में बने छोटे छोटे कमरे में संचालित हो रही है। जिसके कारण मरीज और परिजन का माॅडल अस्पताल के ओपीडी में काफी भीड़ लगी रहती है। ओपीडी में खचाखच मरीजों के भरने से माहौल बदबूदार रहता है। सभी तरह के मरीजों के एक साथ रहने से वायरस की भी संभावना रहती है। गर्मी से लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है। जिससे लगभग प्रतिदिन पांच से छह सौ से अधिक विभिन्न तरह के मरीज इन दिनों सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। दस फीट चौड़ी और तीस फीट...