गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी-2 सोसाइटी में नौ दिन से लिफ्ट खराब होने, साफ-सफाई न होने और सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज लोगों ने बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी-2 में आठ टावर में 868 फ्लैट हैं। यहां 700 से अधिक परिवार रह रहे हैं। सोसाइटी निवासियों के मुताबिक बी टावर के एक लिफ्ट पिछले नौ दिन से खराब है। 14 मंजिला टावर में लोगों को सीढ़ियों से चढ़ना-उतरना पड़ रहा है। बाकि लिफ्ट भी आए दिन खराब होती रहती हैं। वहीं, साफ-सफाई नहीं होने से सोसाइटी में गंदगी पसरी है। कूड़े के ढेर लगे हैं। एओए अध्यक्ष गौरव सोनी ने बताया कि साफ-सफाई और लिफ्ट ठीक कराने के लिए मेंटिनेंस टीम से कई बार संपर्क किया। बिल्डर से भी शिकायत की गई, म...