सहरसा, अगस्त 9 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सभी डाकघरों में भी तिरंगा झंडा बिकेगा। एक तिरंगा झंडा की कीमत 25 रुपए होगी। सहरसा सहित पूर्वी प्रक्षेत्र के सभी डिवीजनों में स्थित डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जाने लगा है। सहरसा डिवीजन के सहरसा, सुपौल चौत मधेपुरा के सभी 583 डाकघरों में 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा बेचने की योजना है। डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र मनोज कुमार ने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और राष्ट्र के गौरव से जोड़े रखने की सोच के साथ डाकघरों से भी तिरंगा झंडा बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। पूर्वी प्रक्षेत्र के सभी डिवीजन में स्थित डाकघरों में 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा की बिक्री की जाएगी। पिछले साल की तरह इस बार भी तिरंगा झंडा की कीमत 25 रुपए रहेगी। तिरंगा झंडा डाकघरों को उपलब्ध कराया जाने लगा है...