भागलपुर, जुलाई 5 -- बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी विभाग में फैले भ्रष्टाचार और अपराध से जनता कराह रही है। प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। ये बातें सुल्तानगंज विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने सुल्तानगंज के गोरियासी एवं शाहाबाद गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज विधानसभा में जेडीयू के विधायक होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उक्त जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...