भागलपुर, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। इसको लेकर सुल्तानगंज में तैयारियां जोरों पर है। नगर क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में पंडाल निर्माण और रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। बड़ी दुर्गा मंदिर का पंडाल राजस्थान के प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ किले के अंदर स्थित मंदिर की तर्ज पर फाइबर से तैयार किया जा रहा है। मूर्तिकार मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा तैयार करने में जुटे हुए हैं। नगर क्षेत्र के कुल 12 दुर्गा मंदिरों के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...