भागलपुर, जुलाई 3 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर नगर परिषद के नगर प्रबंधक रवीश कुमार वर्मा, स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत, टाउन प्लानर, टैक्स दरोगा सहित कर्मियों की उपस्थिति में थाना चौक, बायपास रोड, स्टेशन रोड, कृष्णगढ़ चौक, अपर रोड सहित घाट रोड के किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों का आक्रोश भी नप प्रशासन को झेलना पड़ा। नप कर्मियों ने बताया कि बाकी बचे जगहों से दो दिनों तक चलने वाली अभियान में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल, महिला पुलिस बल व जिला पुलिस बल की मौजूदगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...