भागलपुर, मई 16 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र स्थित दिलगौरी मोड़ के निवासी और दुकान संचालक खुले नाले से परेशान हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लगभग दो महीने से अधिक दिन पहले सड़क के किनारे नाली बनाने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। नल जल योजना की पाइपलाइन फटने के कारण इन गड्ढों में पानी जमा हो गया है। गड्ढों में पानी भरने से उसमें कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। जिससे बदबू फैलने लगा है। इस वजह से मच्छर पनपने लगा है। जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने अपने प्रयासों से नाली के ऊपर बांस की चचरी लगाया है, ताकि दुकान आ-जा सकें। लेकिन प्रशासन की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारों ने बताया कि बच्चे भी खुले नाली में गिरकर घायल हो रहे हैं। गुरुवार को नाला निर्माण कार्य करा रहे एनएच निर्माण...