भागलपुर, जनवरी 26 -- सुल्तानगंज संवाददाता सुल्तानगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थान में मां सरस्वती प्रतिमा का विर्सजन देर-रात तक बड़े धुमधाम से सम्पन्न हुआ।सुल्तानगंज शहर के अजगैविनाथ लाइब्रेरी,मां शारदा समिति, विकास कोचिंग संस्थान सहित अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए सिंन्दूर की होली, गाजे बाजे ढोल नगाड़े होते हुए देर शाम तक पुरे शहर में घुमाते हुए छात्र एवं छात्राओं ने नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमा उत्तरवाहिनी गंगा में विर्सजन किया गया।इसको लेकर डीएसपी नवनीत कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार अपने नेतृत्व में पुरे शहर में गश्ती लगाते हुए गश्ती दल, पुलिस बल, सैफ के जवानों को लगाते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी।

हिंदी ह...