भागलपुर, अगस्त 15 -- सुल्तानगंज। प्रखंड में बाढ़ से 50 विद्यालय प्रभावित हुए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभावित विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी और बीडीओ सहित बाढ़ प्रभावित विद्यालयों के प्रधान, टैग किए गए विद्यालयों के प्रधान को दी है। साथ ही निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक ससमय टैग किया विद्यालय में मार्क इन एवं मार्क आउट उपस्थिति दर्ज करेंगे। बाढ़ प्रभावित विद्यालय के शिक्षक और प्रधान किसी भी प्रकार का अवकाश के लिए आवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...