भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुल्तानगंज के तिलकपुर में गुरुवार की शाम हुए एक्सीडेंट में वहीं के रहने वाले युवक राहुल की मौत हो गई। 18 वर्षीय राहुल को इलाज के लिए मायागंज लेकर आने वाले परिजनों ने बताया कि शाम में वह साइकिल से कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था। तेज रफ्तार ऑटो ने उसकी साइकिल में ठोकर मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन इलाज के लिए पहले सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल लेकर गए। वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज रेफर किया गया। परिजनों ने रेफरल अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। उनका कहना था कि रेफरल अस्पताल में अगर अच्छे से इलाज किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। मृतक के पिता अरुण सुल्तानगंज नगर परिषद में सफाई कर्मी हैं। युवक की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।

ह...