बांका, जून 1 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र भागलपुर जिले क़े चर्चित प्रखंड सुल्तानगंज का नाम बदलकर "अजगैवीनाथ" करने की मांग उठी है। बांका जिले क़े धोरैया प्रखंड क़े राजबांध निवासी समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता ने इस संबंध में हरिद्वार स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज को प्रार्थना पत्र सौंपा है। मह्माण्डलेश्वर को दिए प्रार्थना पत्र में निवेदन किया है कि स्वामी जी अपने आध्यात्मिक प्रभाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय में उचित कार्यवाही का आग्रह करें। संतोष गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि सुल्तानगंज का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व बहुत बड़ा है। यह स्थान भगवान शिव के प्राचीन धाम "अजगैवीनाथ" के रूप में प्रसिद्ध है। यहां गंगा उत्तरवाहिनी है। श्रावणी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु...