बुलंदशहर, अगस्त 3 -- चौकी क्षेत्र में शनिवार रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने किसान का घर खंगाल दिया। बताया कि चोर घर से लाखों के जेवर चुरा ले गए, जबकि चांदी के गहनों व कपड़ों को छोड़ दिया। सुलैला निवासी जगत सिंह के अनुसार शनिवार रात पत्नी अपनी दो बहुओं के साथ मकान में नीचे कमरों में सोयी हुई थी। पीड़ित के अनुसार छत के रास्ते से घर में घुसे चोर अलमारी को खोलकर सोने के जेवरात चुरा लिए। जबकि चोर चांदी के आभूषणों को छोड़ दिया। रविवार सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को 112 डायल कर सूचना दी। चौकी प्रभारी सोबरन सिंह ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...