सोनभद्र, फरवरी 24 -- घोरावल, हिटी। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को कक्षा तीन से कक्षा 5 तक एवं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों का दो वर्गों में सुलेख प्रतियोगिता हुई। प्राथमिक संवर्ग से 42 बच्चे एवं उच्च प्राथमिक संवर्ग से 85 बच्चे शामिल हुए। प्राथमिक वर्ग से प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा से आर्यन सिंह तथा उच्च प्राथमिक वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर के छात्र अभिकृत पांडेय ने प्रथम स्थान हासिल किया। संचालन एआरपी अविनाश शुक्ला ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विनोद कुमार, डॉक्टर मिथिलेश द्विवेदी, संतोष कुमार, राजीव कुमार, अमृता सिंह, डॉक्टर रेशमा त्रिपाठी, कुंवर सिंह वैश्य, मंगल चरण सिंह, आशुतोष, सुबेदार, अल्का गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...