लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- परिवार परामर्श केन्द्र में प्रभारी निरीक्षक सुनीता कुशवाहा व काउंसलरों ने शनिवार को 25 मामलों में सुलह का प्रयास कराया। इसमें 14 जोड़े फिर एक साथ रहने को राजी हुए। इनकी विदाई कराई गई। काउंसलर नीति गुप्ता, कुसुम गुप्ता व कय्यूम ज़रवानी ने शनिवार को 25 मामलों में सुलह समझौते प्रयास किया। यह मामले पारिवारिक कलह, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा से संबन्धित थे। महिलाओं द्वारा दिए गये प्रार्थनापत्रों में परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी निरीक्षक सुनीता कुशवाहा व महिला आरक्षी निकिता राठौड़, मेहा सिंह ने दोनों पक्षों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया। इसमें 14 जोड़े पति-पत्नी साथ रहने को सहमत होकर विदा हुए। छह मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं व वहीं पांच मामले में पति-पत्नी में ज्यादा मतभेद होने के कारण उन्हें सोचने समझने ...