उन्नाव, अप्रैल 7 -- उन्नाव। जनपद सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को रविवार बुलाया गया। परिवार परामर्श दाताओं एवं महिला हेल्प डेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को समाप्त कराया गया। इसमें महिला थाना से छह, थाना गंगाघाट व सोहरामऊ से तीन.तीन, सदर कोतवाली, बांगरमऊ, औरास, दही, सफीपुर व फतेहपुर चौरासी से एक.एक जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। इस मौके पर डा. आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में अबसार अली व डा. सगीर अहमद तथा पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महिला हेल्प डेस्क संतोष कुमारी सिंह, महिला थानाध्यक्ष रेखा सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...