कौशाम्बी, मई 3 -- क्षेत्र के घमसिरा गांव की नजमा पत्नी मो. अली ने बताया कि तीन महीने पहले पड़ोसियों के खिलाफ उसके पति ने मारपीट का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार की शाम उन लोगों ने घर में घुसकर जान से मार डालने की धमकी दी। इस दौरान गाली-गलौज भी किया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...