कौशाम्बी, जनवरी 19 -- संदीपन घाट थाने के बसेढ़ी गांव निवासी अमरीश कुमार दिवाकर पुत्र कलेंद्र लाल अधिवक्ता हैं। उनके मुताबिक वह हाईकोर्ट में चल रहे एक मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं। महगांव और उमरपुर गांव के दो युवक रविवार को एक ईंट भट्ठे के पास उनको मिले और उस मुकदमे में सुलह कराने को कहा। मुकदमे में सुलह कराने से इंकार करने पर वह दोनों वकील को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित वकील ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...