गंगापार, मई 25 -- मुकदमे में सुलाह न करने पर विपक्षी के सथियों ने पीटकर युवक को घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। बहरिया थाना के जुगनीडीह गांव निवासी निरंजन कुमार पुत्र भरत लाल चार अप्रैल को सिकंदरा किसी काम से आया था। सिकंदरा डाकखाने के पास कुछ लोगों ने मामूली विवाद के चलते निरंजन को पीटकर कर घायल कर दिया था। घटना की लिखित तहरीर निरंजन कुमार ने बहरिया थाने में दी थी और जांच के बाद बहरिया पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...