कौशाम्बी, जुलाई 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज के सैदअलीपुर गांव में गुरुवार को रुपये के लेनदेन के विवाद में घर पर चढ़कर मारपीट की गई। घटना में महिला को चोटें आई। बीचबचाव करने आए लोगों को भी घायल किया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। सैदअलीपुर निवासी पवन कुमार श्रीवास्तव पुत्र बद्रीनारायण ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रेनू श्रीवास्तव से विपक्षी संतोष पत्नी चंद्रप्रकाश से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। बुधवार को इस मामले को लेकर पंचायत हुई। सुलह समझौता हो गया था। गुरुवार को करीब 11 बजे विनोद कुमार निवासी बिहार, लालगंज, रायबरेली व राहुल व अरुण पुत्रगण चन्द्रप्रकाश व पूजा पत्नी राहुल निवासीगण सैदअलीपुर ने घर आकर गाली-गलौज की। पत्नी ने विरोध किया तो उसको जमकर पीटा। बीचबचाव को परिजन पूजा व अमन पहुंचे तो उनको भी घ...