कौशाम्बी, जून 7 -- कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर निवासी युवक से पुराने मुकदमे में सुलह के नाम पर पड़ोसी ने 70 हजार रुपये ठग लिए। बाद में सुलह नहीं की। रुपया मांगने पर शुक्रवार सुबह गाली-गलौज करते हुए पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कादीपुर निवासी उमेश कुमार पुत्र स्व. पुरुषोत्तम ने बताया कि पुराने मुकदमे में सुलह के नाम पर पड़ोसी दिलीप कुमार ने उससे 70 हजार रुपये लिए थे। पहले तो वह आज-कल करके मामले को टालता रहा। इसके बाद सुलह करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को रुपया लौटाने की बात कहने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपनी पत्नी रीता के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने मामला शांत कराया। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पिटाई से घायल का मेडिकल करा दिया गय...