बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने सुलह का दबाव बनाने को लेकर मारपीट की घटना में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। मिश्रौलिया निवासी कृष्ण कन्नौजिया ने आरोप लगाया है कि विपक्षी मुकदमे में सुलह के लिए दबाव बनाने की नीयत से गत 29 सितंबर को दरवाजे पर आए और अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने लगे। ऐसा करने से मना करने पर मारापीटा। परिजन घर में आगे तो अंदर घुसकर मारापीटा। किराना स्टोर का सामान भी बाहर फेंककर नुकसान कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अभय तिवारी, प्रिंस तिवारी, ऋषि तिवारी व चार-पांच अन्य अज्ञात निवासीगण गदहाखोर कोतवाली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...