कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। समझौता कर करारी थाने से घर लौटी एक महिला को मंगलवार की शाम जमकर पीटा गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा गांव की सकीना बेगम पत्नी अशरफ अली ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बच्चों-बच्चों के विवाद को लेकर उसने थाने पर तहरीर दी थी, जिसमें मंगलवार की शाम थाने पर ही समझौता हुआ था। पीड़िता की मानें तो समझौते के बाद वह घर पहुंची तो आरोपी शमशाद, मेराज, इनकी बहन समरीन व परिवार के इजहार गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने जान बचाई। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...