वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सोमवार को गोदौलिया, दशाश्वमेध और मानमंदिर घाट का निरीक्षण किया। महापौर ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पर रैन बसेरे की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने रजिस्टर में दर्ज नंबर पर संपर्क कर यात्रियों से फीडबैक लिया। वहीं नगर आयुक्त ने घाटों की सफाई और रखरखाव में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा। नगर आयुक्त ने दशाश्वमेध घाट पर सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। यहां गंदगी और यूरिनल क्षतिग्रस्त मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसके चौधरी एवं सुलभ के प्रबंधक पर गहरी नाराजगी जताई और चेतावनी दी। सड़क पर घूमते पशुओं पर पशु चिकित्सा अधिकार डॉ. संतोष पाल को अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...