रुद्रप्रयाग, नवम्बर 30 -- व्यापार मंडल अध्यक्ष ने की एसडीएम से कार्यवाही की मांग रुद्रप्रयाग, संवाददाता। नगर पंचायत ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय के भवन की नीव पर बड़ी दरारें पड़ी है जिससे दुर्घटना का खतरा बना है। इस संबंध में व्यापार मंडल ऊखीमठ ने एसडीएम से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। वहीं एसडीएम ऊखीमठ ने सुलभ इंटरनेशल को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ के मंदिर मार्ग पर सार्वजनिक शौचालय एवं खानघर के भवन के आस पास की जमीन धंसने के कारण यहां पर मोटी दरारे पड़नी शुरू हो गई है। इस सार्वजनिक शौचालय का उपयोग चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की ओर से किया जाता है। वर्तमान में शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का ओं...