लखनऊ, अगस्त 10 -- डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स पोल पर लगेंगे, आर्मर्ड केबल से बिजली सप्लाई होगी लेसा पहले चरण में 1394 उपभोक्ताओं के घरों में लगाएगा स्मार्ट मीटर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार के सुलभ आवास में जर्जर बिजली तारों को हटाया जाएगा। साथ ही सीढ़ियों के नीचे डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स हटाकर पोल पर लगाएं जाएंगे। वहीं स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के फ्लोर पर लगाया जाएगा। विभाग पहले चरण में 1393 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाएगा। अधिकारियों ने प्रस्ताव मध्यांचल निगम भेज दिया है। लेसा के गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-एक उपकेंद्र के अंतर्गत सुलभ आवास है। एलडीए ने ए,बी और सी-ब्लॉक में 1393 फ्लैट बनाएं थे। साथ ही सीढ़ियों के नीचे ही खुले डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स व मीटर के जरिये बिजली सप्लाई हो रही है। इससे आये दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगती है। सुलभ एकता ...